नैनीताल:- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड की मरम्मत और उसे 4-लेन का बनाने के लिए 494.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि मंजूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कनेक्टिविटी और अधिक सुगम होगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।