• Dehradun
  • May 10, 2025
0 Comments

मुरादाबाद – मुरादाबाद जनपद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शनिवार को 2774 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड की सलामी ली और नए दारोगाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। आपकी कर्तव्य परायणता पीड़ित की समस्या का समाधान कर सकती है। उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।

मुरादाबाद के तीन संस्थानों समेत 11 स्थानों पर हुई पासिंग आउट परेड

इससे पहले मुरादाबाद के इन तीनों संस्थानों समेत 11 स्थानों पर पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें 8362 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पास आउट हुए। इनमें 1618 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में मुरादाबाद के पुलिस अकादमी में 749 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, पीटीसी में 1136 और पीटीएस में 889 ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर शामिल रहे।इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पीटीसी सीतापुर, एटीसी सीतापुर, पीटीएस गोरखपुर, पीटीएस जालौन, एपीटीसी चुनार, पीटीएस सुल्तानपुर, पीटीएस उन्नाव में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। मुरादाबाद पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने स्वागत संबोधन दिया। वहीं, इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ट्रेनिंग हासिल करने वाले सभी प्राप्त करने वाले सभी ट्रेनी, ट्रेनिंग देने वाले टीचर्स और आपके परिजनों को भी बधाई देता हूं।सीएम योगी ने कहा कि ट्रेनिंग में जो ट्रेनी ज्यादा पसीना बहाता है, उसे चुनौती के मैदान में अधिक खून नहीं बहाना पड़ता। प्रशिक्षण के दौरान सभी को फॉरेसिंक साइंस, साइबर क्राइम के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के बारे में इन्फॉर्मेशन दी गई होगी। जिस विश्वास के साथ आपको जनसेवा में भेजा जा रहा है, उस पर आपको खरा उतरना है। अपने कर्तव्य पालन के साथ अनुशासन का भी ध्यान रखना है।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *