
देहरादून। श्री गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर श्री महाकाल सेवा समिति के कैंप कार्यालय में विराजमान किये गये गणपति जी की मूर्ति का आज विधि-विधान से श्री टपकेश्वर मंदिर तमसा नदी में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के कैंप कार्यालय झंडा बाजार में भागवताचार्य सुभाष जोशी और पूर्व मेयर सुनील सुनील गामा की उपस्थिति में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें समिति के रोशन राणा, बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, आयुष जैन, गौरव जैन, नितिन अग्रवाल, विनय प्रजापति, राहुल माटा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा उपस्थित रहे।