इंदौर/शिलॉन्ग, जून 9
मेघालय के चेरापूंजी में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी (Raja raghuvanshi)की हत्या का रहस्य आखिरकार उजागर हो गया है। जो मामला पहले एक लापता दंपति की तलाश के तौर पर सामने आया था, वह अब एक सुनियोजित मर्डर-मिस्ट्री में तब्दील हो गया है। सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी सोनम (sonam raghuvanshi) ने रची थी।
हत्या की कहानी: प्यार, धोखा और मौत
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन 23 मई के बाद से दोनों लापता हो गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जब जांच शुरू की तो 2 जून को राजा का शव वाई सुवाडोंग वॉटरफॉल के पास खाई में पड़ा मिला।
शव की हालत और घटनास्थल से मिले सबूतों (खून से सना ब्लेड, मोबाइल, रेनकोट) ने यह साफ कर दिया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है।
SIT जांच और चौंकाने वाले खुलासे
मेघालय पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) बनाई और जल्द ही हत्या की परतें खुलने लगीं। पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों को हायर किया था। इन हत्यारों को इंदौर से बुलाया गया और सोनम ने खुद सब कुछ प्लान किया।
जांच में यह भी सामने आया कि सोनम ने स्कीम के तहत राजा को वॉटरफॉल की ट्रिप के लिए मनाया और वहीं पर उसके साथियों ने मिलकर उसे घाटी में धक्का दे दिया।
चार गिरफ्तार, एक फरार
मेघालय पुलिस ने सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपी भी शामिल हैं। एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। सोनम ने यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया। मेघालय DGP Lajja Ram Bishnoi ने बताया कि मामले में पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं और आरोपियों पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्या बोले अधिकारी और सरकार
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर कहा, “सात दिन में पुलिस ने जांच पूरी कर चार आरोपियों को पकड़ा है। एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक आरोपी की तलाश जारी है।”
इंदौर निवासी राजा के परिवार ने CBI जांच की मांग की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग की है।
हत्या की वजह क्या?
हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम का पहले से किसी और युवक से अफेयर था और उसी के चलते पति राजा की हत्या की साजिश रची गई।
