• Dehradun
  • July 28, 2025
सीएम हेल्पलाइन - मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?
0 Comments

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए गुप्तकाशी और ज्योर्तिमठ में की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने दोनों क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सीमांत क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। चूंकि गुप्तकाशी और ज्योर्तिमठ चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव हैं, ऐसे में बैंकिंग सुविधाओं से स्थानीय नागरिकों के साथ श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कही ये बातें:
राज्य सरकार सभी बैंकों को आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास में हरसंभव सहयोग देगी।
ज्योर्तिमठ में भारत सरकार के सहयोग से 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्वास योजना पर कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा है। यह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
वित्तीय समावेशन पर जोर:
प्रधानमंत्री की जनधन योजना, मुद्रा योजना जैसी पहलों के माध्यम से देश के हर नागरिक तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई गई हैं।देशभर में अब तक 55 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले जा चुके हैं, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है।
उत्तराखंड वित्तीय अनुशासन के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है।नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड पहले स्थान पर आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि बैंकिंग, वित्तीय और बीमा सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचे। इसके लिए ई-गवर्नेंस, मोबाइल ऐप्स और डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे लोगों का जीवन सरल और सुविधाजनक बन रहा है।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *