• Dehradun
  • December 13, 2025
0 Comments

बदरीनाथ से लौटते समय मौसम खराब होने के कारण एक हेलिकॉप्टर को मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं।

समाचार रिपोर्ट:

देहरादून/मसूरी: सोमवार दोपहर बदरीनाथ धाम से लौटते समय एक हेलिकॉप्टर को अचानक खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बारिश और घने कोहरे के बीच पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में सुरक्षित रूप से उतारा। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आकाश ग्रोवर ने बताया कि दोपहर करीब चार बजे हेलिकॉप्टर ने स्कूल के मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग की। उन्होंने बताया कि यात्रियों के अनुसार, सभी रविवार को बदरीनाथ के दर्शन कर सोमवार को देहरादून लौट रहे थे।

मौसम अचानक खराब होने से दृश्यता कम हो गई, जिसके चलते पायलट को मजबूरन मसूरी में लैंडिंग करनी पड़ी। देर शाम सभी यात्री स्कूल से सुरक्षित रूप से रवाना हो गए, जबकि हेलिकॉप्टर अब भी स्कूल के मैदान में खड़ा है।

सीओ मसूरी मनोज असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही। मौसम के सुधरते ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों में हरियाणा के करनाल और तेलंगाना के हैदराबाद के लोग शामिल थे।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *