• Dehradun
  • July 29, 2025
0 Comments
टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. अभिषेक त्रिपाठी  ने विकास भवन सभागार, नई टिहरी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), बी०एम०एम० आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर  सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास की योजनाओं/ कार्यक्रमों का संचालन विकास खण्डों में उचित प्रकार से करते हुए पात्र लाभार्थियों को समयान्तर्गत लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि उद्यमशील कृषकों एवं ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार तथा नये उद्यमों को सृजन के लिए प्रेरित कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्डों के अन्तर्गत चल रही योजनाओं तथा कार्यदायी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं व निर्माण कार्यों को नियमानुसार गुणवतापूर्वक निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण करें। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी नन्द किशोर, श्रुति वत्स, शाकिर हुसैन, विरेन्द्र कठैत, सोहन लाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *