• Dehradun
  • December 13, 2025
0 Comments

उत्तराखंड के राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुल 1888 विजेताओं का चयन किया गया।

नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार मिली। मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

राजस्व और कर अनुपालन में आई उल्लेखनीय वृद्धि

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्ष 2022 में शुरू की गई ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना ने राज्य के राजस्व संग्रहण में नई ऊर्जा भरी है। इस पहल से जनता की भागीदारी सीधे कर प्रणाली (Tax System) से जुड़ी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 6.5 लाख बिल अपलोड किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज हुआ है। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राज्य की राजस्व प्राप्ति में लगातार वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह योजना उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम और साझा जिम्मेदारी का प्रतीक बन चुकी है।”

उपभोक्ता और व्यापारी दोनों को लाभ

सीएम धामी ने कहा कि इस योजना ने उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारियों को भी सहूलियत प्रदान की है। राज्य सरकार व्यापार प्रणाली को कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में व्यापार, उद्यम और रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे व्यापारी वर्ग पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा महसूस कर रहा है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना” के माध्यम से निवेश और उद्यमिता के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संसाधनों के मितव्ययी उपयोग और नवाचार आधारित प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की — “हर खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और पारदर्शी लेनदेन के माध्यम से राज्य के विकास में सहभागी बनें।”

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *