लालकुआं (नैनीताल)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लालकुआं में आयोजित एक भव्य समारोह में नैनीताल जनपद की 126 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत वाली 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 25.93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 9 योजनाओं का लोकार्पण और 100.76 करोड़ रुपये की लागत से 18 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बताया विकास का नया खाका
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और कश्मीर में रेल ब्रिज का निर्माण इसका प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल जनपद को आदर्श जिला बनाने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं तेज़ी से क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें मानसिक चिकित्सालय, कैंसर संस्थान, आयुष अस्पताल, ओपन जिम, अंबेडकर पार्क, रिंग रोड, एस्ट्रो पार्क, पोलिनेटर पार्क और खेल विश्वविद्यालय प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट और सीवरेज योजनाएं शुरू की गई हैं, वहीं ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए मल्टी-स्टोरी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना और खुरपिया की इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तराई क्षेत्र को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाएंगी।
सांस्कृतिक सुरक्षा और सख्त कानूनों पर भी दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता की रक्षा के लिए भी संकल्पित है। उन्होंने धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़े कानूनों और सख्त कार्रवाई का उल्लेख किया। साथ ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून और नकल विरोधी कानून का भी हवाला देते हुए राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन’ नीति को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
-
ओखलकांडा में 11 क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण
-
भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन
-
रामगढ़ में मल्ला सूफी-रूसानी-दीगड़-कफूवा लोधिया मोटर मार्ग
-
बेतालघाट में मल्ली सेठी लिफ्ट सिंचाई योजना
-
हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय में पार्किंग और ओटी निर्माण
-
कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय भवन
-
गंगापुर कबडवाल में गौशाला निर्माण (फेज-1)
-
रामनगर में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन
-
पाण्डे नवाड़, हल्द्वानी में पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
-
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बाढ़ सुरक्षा कार्य
-
फतेहपुर, कमलुवागांजा, गुनीपुर, पनियाली, बच्चीनगर में नहर निर्माण
-
कोटाबाग में पॉलीटेक्निक भवन
-
रामपुर चकलुवा में नलकूप निर्माण
-
कैंचीधाम परिसर का विकास
-
भवाली में पर्यटक आवास गृह की मरम्मत
-
नैनीताल में पर्यटन कार्यालय भवन
-
ग्रामीण मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण
-
झीड़ापानी वॉटरफॉल का विकास
-
विभिन्न स्थानों पर नलकूप निर्माण
-
हल्द्वानी में सीवरेज योजनाएं (राजपुरा और पर्वतीय मोहल्ला)
-
लालकुआं में गौशाला निर्माण (फेज-2)
-
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में पुस्तकालय पुनरुद्धार
कार्यक्रम में रही ये प्रमुख हस्तियां मौजूद
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, रेनू अधिकारी, दिनेश आर्य, दीपक मेहरा, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पान सिंह मेवाड़ी, रंजन बर्गली, कमलेश कबडवाल, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, पूर्व विधायक नवीन दुम्का समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय के आयुक्त/सचिव दीपक रावत, डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय और नगर आयुक्त ऋचा सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
