देहरादून, 9 दिसंबर 2025 — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित “उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट–2025” में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का मंच नहीं रहा, बल्कि यह सरकार और जनता के बीच सबसे तेज़ और प्रभावी संवाद का माध्यम बन चुका है।
सोशल मीडिया को बताया परिवर्तन का मंच
सीएम धामी ने कहा कि इनफ्लुएंसर्स की भूमिका अब सिर्फ कंटेंट निर्माण तक सीमित नहीं रही है।
उन्होंने कहा—“सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अब केवल मनोरंजन या जानकारी देने वाले नहीं, बल्कि सोशल चेंज मेकर्स हैं, जो समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।”मुख्यमंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया ने शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाया है।
उन्होंने कहा:“पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए दफ्तरों में चक्कर लगाने पड़ते थे, जबकि आज एक ट्वीट या संदेश से तत्काल कार्रवाई संभव हो गई है।”
भ्रामक खबरों पर सख्ती, फैक्ट-चेक की अपील
मुख्यमंत्री ने फर्जी समाचार और भ्रामक सामग्री पर चिंता व्यक्त करते हुए क्रिएटर्स से तथ्य आधारित जानकारी प्रसारित करने की अपील की।उन्होंने कहा—“फेक न्यूज समाज के लिए हानिकारक है। क्रिएटर्स जिम्मेदारी से तथ्य आधारित कंटेंट साझा करें और आवश्यक होने पर फैक्ट चेक करें।”सीएम ने कुछ क्रिएटर्स द्वारा नकारात्मक और विवादित सामग्री पोस्ट करने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा:“व्यूज और फॉलोअर्स की दौड़ में समाज और राज्य की छवि को नुकसान पहुँचाने वाली सामग्री पोस्ट करना गलत है। नैतिकता हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए।”
जल्द लागू होगी नई सोशल मीडिया पॉलिसी
सरकार की आगामी डिजिटल योजना पर सीएम ने बताया कि राज्य सरकार 2026 तक नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आएगी, जिसका उद्देश्य—
✔ डिजिटल सूचना प्रसार,
✔ युवा क्रिएटर्स को अवसर,
✔ सरकारी योजनाओं का प्रचार
पर्यटन, संस्कृति और लोक उत्पादों के प्रमोशन की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट के माध्यम से उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति, लोककला और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच दे सकते हैं।
उन्होंने कहा—“एक वीडियो किसी स्थानीय कारीगर को वैश्विक पहचान और सम्मान दिला सकता है।”इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, और देशभर से आए डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा—“उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प में डिजिटल क्रिएटर्स हमारी ताकत हैं, और सरकार उनके साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”
