देहरादून: 24 मई 2025 देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट आ गया है। उत्तराखंड में भी इसकी दस्तक दिखाई देने लगी है। चार धाम यात्रा चल रही है है ऐसे में इस खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। खबर है कि उत्तराखंड बाहर से आने वाले दो लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। इनमें से एक महिला मरीज गुजरात से वापस आई है, जबकि दूसरी बेंगलुरु से आई है। इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार के मुताबिक एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य में सभी हेल्थ यूनिट्स को एलर्ट पर रखा गया है।
