देहरादून, 18 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। डीएम ने सोमवार को केसरवाला, मालदेवता, बांडावाली और खेरीमानसिंह में हालात का जायजा लिया और मौके पर मौजूद बचावकर्मियों, फोर्स व श्रमिकों का हौसला बढ़ाया।
आपदा के मुख्य कारणों में से एक मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी-बांडावाली में नदी का रुख मोड़कर बनाया गया विशालकाय अवैध रिसॉर्ट सामने आया है। प्रशासन ने रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। जांच में सामने आया कि अवैध एप्रोच और निर्माण के चलते करीब 150 मीटर सड़क और पुल बह गए, जिससे लगभग 6 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा।
डीएम ने कहा कि नदी किनारे हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है। साथ ही लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को निर्देश दिए गए हैं कि क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की एप्रोच जल्द ठीक कर आवागमन बहाल किया जाए।
कुमाल्डा-द्वारा झूला पुल की एप्रोच धंसने और खेल मैदान के बह जाने के बाद वहां वायरक्रेट लगाकर यातायात आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया है। वहीं मालदेवता-द्वारा रोड पुल की मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही है। जिलाधिकारी ने साफ किया कि पुल और सड़क पर केवल सेफ्टी ऑडिट के बाद ही आमजन को आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासन अब प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने पर जोर दे रहा है। डीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है।
