देहरादून | 27 नवंबर 2025
देहरादून में नशे के खिलाफ बड़ा कदम: पहला आधुनिक रिहैब सेंटर शुरू
जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि देहरादून में नशे के बढ़ते संकट, विशेषकर किशोरों और नाबालिगों में बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए राज्य का पहला आधुनिक 30 बैडेड नशा-मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में इस सेंटर में 04 एडिक्ट भर्ती हैं।
एम्स के साथ MOU: 10 बेड इंटेंसिव थेरेपी के लिए रिज़र्व
जिला प्रशासन ने एम्स ऋषिकेश के साथ MOU कर AIIMS के 10 बेड 7-दिवसीय इंटेंसिव थेरेपी के लिए रिज़र्व कर दिए हैं। यह व्यवस्था गंभीर मामलों की त्वरित चिकित्सा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। डीएम ने बताया कि यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार लागू की जा रही है।
जिले की अपनी एंटी-ड्रग्स हेल्पलाइन: 9625777399
नशे से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने अपना विशेष एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर—9625777399 जारी किया है।
इसके साथ ही मानस हेल्पलाइन 1933 और DDAC हेल्पलाइन 9625777399 के पोस्टर सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।
उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यापक ड्रग्स टेस्टिंग
डीएम ने निर्देश दिए कि देहरादून जिले के सभी कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में इस सप्ताह से व्यापक स्तर पर छात्रों की ड्रग्स टेस्टिंग शुरू की जाए।
साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी-ड्रग्स कमेटी को सक्रिय करते हुए इसमें एक छात्र और एक छात्रा को अनिवार्य सदस्य बनाया गया है।
फर्जी ड्रग्स-डिटेक्शन सेंटर पर कार्रवाई
भौतिक सत्यापन में पाए गए 32 फर्जी / भूतिया ड्रग्स डिटेक्शन सेंटरों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि—
“नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी, किसी भी स्थिति में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
मेडिकल स्टोरों पर कड़ी निगरानी — 10 दिन में CCTV अनिवार्य
डीएम सविन बंसल ने आदेश दिए कि—
जिले के सभी मेडिकल स्टोरों पर 10 दिनों के भीतर CCTV लगाना अनिवार्य है।
नियम का पालन न करने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर तत्काल लाइसेंस निरस्त करेंगे।
साथ ही दवा फैक्ट्री, मेडिकल स्टोर और संभावित ड्रग्स हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा।
ट्रैफिक चेकिंग में भी ड्रग्स टेस्टिंग
डीएम ने रात्रि के समय ट्रैफिक चेकिंग के दौरान ड्रग्स टेस्टिंग करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे ड्रग्स के सेवन और अवैध परिवहन दोनों पर रोक लगेगी।
ड्रग्स के खिलाफ ‘शक्ति संगम’: सभी एजेंसियां मिलकर करेंगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की डिमांड और सप्लाई दोनों चेन पर संयुक्त कार्रवाई हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों—पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, ड्रग्स कंट्रोल, शिक्षा विभाग—को तुरंत प्रभाव से एक्शन मोड में रहना होगा।
मुख्यमंत्री के विज़न को धरातल पर उतारता जिला प्रशासन
डीएम सविन बंसल ने कहा कि नशामुक्त उत्तराखंड का संकल्प मुख्यमंत्री के विज़न का हिस्सा है और जिला प्रशासन इस दिशा में तीव्र और निर्णायक कदम उठा रहा है।
