देहरादून | बुधवार, 28 नवम्बर 2025-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी श्री देव रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान दोनों के बीच सामाजिक कार्यों, जन-कल्याणकारी पहल और उत्तराखंड की विकास संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
उत्तराखंडी मूल के वैश्विक प्रतिभाओं पर सीएम का गर्व
मुख्यमंत्री धामी ने श्री रतूड़ी के सामाजिक योगदान, अभिनय और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि—
“जब उत्तराखंड मूल के लोग विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं और अपने राज्य के लिए कुछ करने की भावना रखते हैं, यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”
सीएम ने यह भी कहा कि पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता को गति देने के लिए राज्य सरकार मिशन मोड में काम कर रही है और इस दिशा में विशेषज्ञों, समाजसेवियों तथा उद्योग जगत के सहयोग को अत्यंत महत्व दिया जा रहा है।
देव रतूड़ी ने राज्य सरकार की पहल की सराहना की
श्री देव रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी नीतियाँ राज्य में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि—
“मैं भविष्य में भी उत्तराखंड के विकास और सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहयोग देता रहूँगा।”
सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों पर जोर
मुलाक़ात के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में समाज के जागरूक और सक्रिय नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है और सरकार ऐसे योगदानों का सदैव स्वागत करती है।
