बागेश्वर: 24 मई, 2025
हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने शुक्रवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए बागेश्वर जिले के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल) को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारकर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
शिकायतकर्ता, जो स्वयं एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं, ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि सूबोध शुक्ला ने उनसे सेवा विस्तार से संबंधित कार्य के बदले ₹50,000 की रिश्वत की मांग की है। इस सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और 24 मई को उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है।
कहां करें शिकायत?
यदि आपसे भी किसी सरकारी विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो आप इसकी गोपनीय जानकारी निम्न माध्यमों से दे सकते हैं:
टोल फ्री नंबर 1064
व्हाट्सएप नंबर 9456592300
