• Dehradun
  • December 13, 2025
0 Comments

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पटेलनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से मुलाकात कर जीएसटी की घटी दरों से मिल रहे लाभ पर फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया अध्याय शुरू हुआ है। जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आमजन को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को नई दरों और लाभ की पूरी जानकारी दें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है।

व्यापारियों और लोगों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों और आम नागरिकों ने जीएसटी दरों में कमी पर प्रसन्नता जताई। उनका कहना था कि नवरात्रि पर्व पर की गई यह पहल बाजार और खरीददारों में उत्साह भर रही है। उनका विश्वास है कि दीपावली तक यह कदम व्यापार और आमजन के जीवन में उल्लास लेकर आएगा।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *