ऑटो डेस्क; टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz का 2025 Facelift वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में फ्रेश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर डिटेल में नज़र डालते हैं।
Tata Altroz 2025 की कीमत (एक्स-शोरूम)
नए अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट को 6 वेरिएंट (XE, XM, XT, XZ, XZ+, और डार्क एडिशन) में पेश किया गया है।
पेट्रोल (1.2L NA): ₹6.60 लाख से ₹10.40 लाख
पेट्रोल (1.2L टर्बो): ₹8.90 लाख से ₹11.90 लाख
डीजल (1.5L): ₹8.30 लाख से ₹11.20 लाख
नोट: ये प्राइस एक्स-शोरूम हैं और RTO रजिस्ट्रेशन/बीमा लागत अलग से लगेगी।
नए डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट्स
फ्रंट लुक:
नई ब्लैक आउट ग्रिल और स्लिम LED हेडलैंप्स।
डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप) का अपडेटेड पैटर्न।
साइड और रियर:
16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स (XZ+ और डार्क एडिशन में)।
कनेक्टेड LED टेल लैंप और नया बंपर डिज़ाइन।
कलर ऑप्शन:
6 नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन, जिसमें एक्सक्लूसिव ‘डार्क एडिशन’ (ब्लैक-रेड थीम) शामिल है।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
10.25-इंच हार्मन टचस्क्रीन: एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नया ऑर्किड ऐप स्टोर सपोर्ट।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: 7-इंच TFT डिस्प्ले (XT और ऊपर के वेरिएंट में)।
वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट्स (XZ+ में)।
प्रीमियम सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और अंबिएंट मूड लाइटिंग।
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
1.2L पेट्रोल (NA) 86 HP 113 Nm 5-स्पीड MT / AMT
1.2L टर्बो पेट्रोल 110 HP 140 Nm 6-स्पीड MT / AMT
1.5L डीजल 100 HP 200 Nm 6-स्पीड MT / AMT
नोट: AMT विकल्प सभी वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है।
सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग्स (XZ+ और डार्क एडिशन में)।
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल होल्ड असिस्ट।
360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)।
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स।
कॉम्पिटीटर्स
अल्ट्रोज़ 2025 का मुकाबला हुंडई आई20, मारुति बालेनो और वोक्सवैगन पोलो से होगा।
