देहरादून | 23 मई, 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए, उत्तराखण्ड सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा पूर्ववत उपलब्ध रहेगी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ संचालित कर रही है, और इस योजना के तहत आने वाले गोल्डन कार्ड धारक मरीजों को जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में निरंतर इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।
कौन-कौन से अस्पताल शामिल हैं:
हिमालयन हॉस्पिटल, जॉली ग्रांट
श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल, देहरादून
ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, देहरादून
इन तीनों अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों को सम्पूर्ण आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जा रही हैं।
सरकार की प्राथमिकता – “हर पात्र को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा”
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक को समय पर, उचित और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा मिले। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाखों गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अब तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा चुकी है और यह सेवा भविष्य में और भी सुदृढ़ की जाएगी।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस योजना को और अधिक प्रभावी व लाभकारी बनाने के लिए निरंतर निगरानी, मूल्यांकन और अस्पतालों से संवाद किया जा रहा है ताकि राज्य के नागरिकों को किसी भी स्थिति में इलाज से वंचित न रहना पड़े।
