• Dehradun
  • December 13, 2025
0 Comments

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट बनाने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। राज्य में यू-हब (U-Hub) और 200 करोड़ रुपये के वेंचर फंड से स्टार्टअप को नई उड़ान मिलेगी। निवेश को बढ़ावा देने के लिए किच्छा में 1000 एकड़ भूमि पर स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है।

पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वार्षिक अधिवेशन में गुरुवार को बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उद्योग न केवल रोजगार सृजन का माध्यम हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर सुधारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में Reform, Perform, Transform की नीति ने भारत को नई दिशा दी है।

स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य रखता है।

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए गए थे, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारा जा चुका है।

अब निवेशकों को अनुमति के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे — सिंगल विंडो सिस्टम से सारी प्रक्रियाएं सरल की गई हैं। 60 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय यू-हब की स्थापना की जा रही है, जबकि 200 करोड़ का वेंचर फंड स्टार्टअप्स को सहयोग देगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए रुद्रपुर, सेलाकुई और हरिद्वार में फ्लैटेड फैक्ट्री स्थापित की जा रही हैं। वहीं, किच्छा फार्म में 1000 एकड़ भूमि पर स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप का कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 260 से अधिक व्यावसायिक सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। इसके साथ ही, 28 से 30 नवंबर 2025 तक देहरादून में आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर वैश्विक विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *