• Dehradun
  • July 24, 2025
Bolero Accident In Nainital
0 Comments

नैनीताल (उत्तराखंड):
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित पटरानी गांव में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरीशताल से आ रही एक बोलेरो वाहन, जिसमें बारात शामिल थी, दोपहर करीब 1:30 बजे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान:

  • डूंगर राम (65 वर्ष), पुत्र किशन राम, निवासी गाजा

  • पनुली देवी (60 वर्ष), पत्नी बालीराम, निवासी पटरानी

  • दीवान राम (48 वर्ष), पुत्र रामलाल, निवासी गलनी गाजा

  • नंदराम (65 वर्ष), पुत्र रामलाल, निवासी पटरानी

घायल हुए व्यक्तियों के नाम:

  • दयाकृष्ण (70), चालक, पुत्र पनीराम, निवासी पटरानी

  • बरम राम (58), पुत्र धर्मराम, निवासी गलनी गाजा

  • पनीराम (40), पुत्र दीवान राम, निवासी पटरानी

  • बालीराम (70), पुत्र लछी राम, निवासी पटरानी

स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत को हादसे का मुख्य कारण बताया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धारी एसडीएम केएन गोस्वामी, खनस्यूं और काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने कहा:
“प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। हादसे की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।”

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *