• Dehradun
  • December 13, 2025
0 Comments

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियाँ (uttarakhand gram panchayat voter list 2025) उपलब्ध करा दी हैं। अब मतदाता अपना नाम मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर जाकर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से देख सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, श्री राहुल कुमार गोयल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 17 जनवरी 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में घर-घर सर्वेक्षण के आधार पर शामिल किए गए मतदाताओं के नाम ऑनलाइन देखे जा सकते हैं।
सचिव ने जानकारी दी कि कुछ मतदाताओं के नाम, विभिन्न कारणों से अंतिम नामावली में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा 1 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठक आयोजित कर विशेष अभियान चलाया गया, ताकि उनके नाम सूची में जोड़े जा सकें।
इसके अतिरिक्त, जो आवेदन ग्राम पंचायत क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु प्राप्त हुए हैं, और जिन्हें संबंधित जनपदों द्वारा आयोग से अनुमोदन प्राप्त हुआ है, वे नाम भी पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो, इसके लिए जनपद स्तर पर भरसक प्रयास किए गए हैं। यदि फिर भी किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में नहीं जुड़ पाया हो, तो वे अपने निकटतम विकास खण्ड या तहसील कार्यालय जाकर निर्धारित प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *