देहरादून। जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित गाँव फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला, क्यारा एवं आसपास के क्षेत्रों में एयरलिफ्ट के माध्यम से आवश्यक राशन सामग्री पहुँचाई।प्रभावित गाँवों का सड़क संपर्क कट जाने से लगभग 60 परिवारों पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 150 राशन किट प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई। प्रत्येक किट का वजन लगभग 15 से 20 किलो है, जिसमें दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी सहित आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है।इस राहत कार्य का संचालन उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राहत सामग्री पहुँचने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है और आगे भी आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
