देहरादून: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर आगामी खराब मौसम के दृष्टिगत सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उल्लेख है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज वर्षा, ओलावृष्टि तथा 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जिलों में भी गरज-चमक, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में सभी आवश्यक सतर्कताएँ सुनिश्चित करें। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आईआरएस प्रणाली से जुड़े सभी नामित अधिकारी एवं संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में भी विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही, खराब मौसम और भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।
इसके अतिरिक्त, भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही आवश्यक उपकरण और संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
