• Dehradun
  • May 1, 2025
0 Comments

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर, हरिद्वार में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में सम्मिलित होकर मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही स्कूल में स्मार्ट क्लास से सुसज्जित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा की हमारी सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ भारत भ्रमण योजना की शुरुआत इसी दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रतिभावान, संस्कारवान बनाने के साथ ही नवीनतम तकनीक से भी जोड़ना है, ताकि वे देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। छात्रों से आग्रह है कि वे खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक उज्ज्वल करियर विकल्प के रूप में भी देखें।

Author

uttarakhandinsight18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *