देहरादून:उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का नौकरी से इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है। रचिता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवेदन भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
वर्तमान में वह सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले रचिता कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल की एडीसी के रूप में सेवा दी और बाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहीं।
हाल ही में उनके इस्तीफे की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिसके बाद शासन स्तर पर पुष्टि हुई।
